नीतीश कुमार: बिना दहेज की शादी, कबड्डी-गुल्ली डंडा फेवरेट गेम…जानिये अनकही कहानी
नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है. वह 73 साल के हो गए हैं.
बिहार के एक छोटे से गांव में जन्मे नीतीश कुमार ने छात्र नेता से बिहार के सीएम तक का सफर पूरा किया है. वह पिछले 18 सालों से बिहार के सीएम है.
नीतीश कुमार ने 22 फरवरी 1973 को मंजू देवी से दहेज मुक्त शादी किया था.
तब उनकी शादी कार्ड में लिखा था- ‘तिलक दहेज एवं शोषण युक्त कुप्रथाओं से मुक्त एक आदर्श विवाह.
नीतीश कुमार को साफ सुथरा रहना पसंद है. उनके मित्र बताते हैं वह अपने चप्पल भी रोज साफ करते थे. गांव में वह कबड्डी और गुल्ली डंडा खेलना पसंद करते थे
नीतीश कुमार जब 2005 में बिहार के सीएम बने तब बिहार की कानून व्यवस्था इतनी खराब थी कोर्ट ने इसे जंगलराज की संज्ञा दी.
नीतीश कुमार ने सबसे पहले कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया. तब उन्हे सुशासन बाबू का नाम मिला. सड़कों का काया कल्प हुआ.
पंचायत चुनाव में 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण, बालिका साइकिल, स्कूलों में पोशाक योजना देशभर में नजीर बना.
Nitish Kumar Birthday Special: जानिये कब कितने दिन मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार
Learn more