मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए बड़ा फैसला लिया है। स्कूली बच्चों को अब नो बैग, नो होमवर्क डे मिलेगा।

शिक्षा विभाग ने बैग पॉलिसी जारी कर दी है। इसके तहत स्कूलों में एक सप्ताह में एक दिन नो बैग डे रहेगा।

वहीं पहली और दूसरी क्लास तक के छात्रों के लिए एक दिन नो होमवर्क डे रखा जाएगा।

इसके साथ ही स्कूली बच्चों के लिए कक्षा 1 से 12वीं तक वजन की सीमा भी तय की गई है।

पहली कक्षा के लिए 1.6 से 2.2 KG दूसरी कक्षा के लिए 1.6 से 2.2 KG तीसरी कक्षा के लिए 1.7 से 2.5 KG चौथी कक्षा के लिए 1.7 से 2.5 KG पांचवी कक्षा के लिए 1.7 से 2.5 KG

6वीं कक्षा के लिए 2.0 से 3.0 KG 7वीं कक्षा के लिए 2.0 से 3.0 KG 8वीं कक्षा के लिए 2.5 से 4.0 KG 9वीं कक्षा के लिए 2.5 से 4.5 KG 10वीं कक्षा के लिए 2.5 से 4.5 KG 11वीं-12वीं क्लास के बैग वेट की सीमा शाला प्रबंधन समिति करेगी तय।

मध्य प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में यह व्यवस्था लागू होगी।