दुनिया के इस शहर में नॉनवेज पूरी तरह बैन, नियम तोड़ने पर मिलती है यह सजा

दुनियाभर में जहां लोग नए-नए स्वाद को चखने के लिए तरह-तरह के नॉनवेज फूड ट्राई करते हैं.

वहीं दुनिया के इस शहर में नॉनवेज बेचना और खाना दोनों ही पूरी तरह से कानूनी अपराध माने जाते हैं.

इसके अलावा यहां नियम तोड़ने पर सजा भी मिलती है.

भारत के गुजरात राज्य के भावनगर जिले का पालीताना शहर आज पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल पालीताना शहर दुनिया का पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां मांसाहारी भोजन पूरी तरह से बैन है.

दरअसल पालीताना शहर जैन धर्म के अनुयायियों के लिए सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है.

Bihar Election Result 2025: काउंटिंग शुरू कराने से पहले क्या-क्या करते हैं अफसर?