बचपन से ही ज्यादा लोग सबसे ज्यादा बारिश वाली जगह के तौर पर चेरापूंजी को जानते रहे हैं.
पहले ऐसा था भी, लेकिन फिर ये जगह दूसरे नंबर पर आ गई.
शिलांग से करीब 60 किलोमीटर दूर बसे मासिनराम में सालाना औसत बारिश 11,871 मिलीमीटर होती है.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी सबसे ज्यादा नम जगह के तौर पर इसी शहर का नाम दर्ज है.