धोनी-रोहित नहीं टेस्ट का ये है सबसे सफल कप्तान, चौका देंगे आंकड़ें...
भारत के सबसे सफल कप्तान की बात होती है तो इस लिस्ट में धोनी सबसे पहले नंबर पर आते हैं. लेकिन टेस्ट में ऐसा बिल्कुल नहीं है.
टेस्ट में सबसे सफल 5 कप्तानों की बात की जाए तो इस लिस्ट में सौरव गांगुली, मोहम्मद अजरुद्दिन जैसे खिलाड़ियों का नाम आता है.
टेस्ट में 5 बेस्ट कप्तानों की लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी शामिल हो गया है.
रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मुकाबले में जीत दर्ज कर सुनील गावस्कर की 9 जीत की बराबरी कर सबसे सफल कप्तान की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं.
इस लिस्ट में नंबर-4 पर मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम दर्ज है. उन्होंने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 47 टेस्ट मैचों में से 14 में जीत दर्ज की थी.
सौरव गांगुली इस लिस्ट में टॉप-3 पर हैं. उन्होंने अजहर और सुनील गावस्कर से ज्यादा 49 टेस्ट मैच खेले. जिसमें गांगुली के नाम 21 जीत दर्ज हैं.
टीम इंडिया को 3 आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले धोनी दूसरे स्थान पर हैं. बतौर कप्तान धोनी ने 60 टेस्ट मैच खेले. जिसमें उन्होंने 27 जीत दर्ज की हैं.
विराट कोहली टेस्ट के नंबर-1 कप्तान हैं, जिन्होंने 68 टेस्ट मैच में 40 जीत दर्ज की है. यही वजह है कि वे सबसे आगे हैं.