औरंगजेब ही नहीं ये मुगल शासक भी थे बेहद क्रूर
मुगलों ने कई साल तक भारत पर राज किया है, जिनमें से औरंगजेब को सबसे क्रूर माना जाता है.
लेकिन मुगलों में औरंगजेब से भी क्रूर बादशाह रहे हैं, चलिए उनके बारे में जानते हैं.
मुहम्मद बिन कासिम बहुत ही क्रूर था. भारत में इस्लाम का विस्तार इसी के शासनकाल में हुआ था.
मुहम्मद बिन कासिम
तैमूर भारत में मंगोलों की सेना लेकर आया था, जो कि उस दौर की सबसे बेरहम सेना मानी जाती थी.
तैमूर
चंगेज खान बौद्ध धर्म को मानने वाला शासक था, वह मंगोलों का सबसे क्रूर राजा था.
चंगेज खान
इसी ने पृथ्वीराज चौहान को धोखे से मार दिया था. इसने भारत में अंधाधुंध आक्रमण करके लूटपाट मचाई थी.
मुहम्मद गोरी
बाबर बहुत लुटेरा था.
बाबर ने क्रूरतापूर्वक हिंदुओं का नरसंहार किया और कई हिंदू मंदिरों को भी तोड़ डाला.
बाबर
अंतरिक्ष में कैसी होती है सुबह: कैसे खाते और बाथरूम जाते हैं एस्ट्रोनॉट
Learn more