शर्मिंदगी ही नहीं... इन बीमारियों का कारण भी बन सकते हैं खर्राटे....
खर्राटे आने की एक नहीं कई वजह हो सकती है.
तेज और ज्यादा खर्राटे आने को हल्के में नहीं लेना चाहिए.
ये कई गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकते हैं
खर्राटे आने के कारणों की बात करें तो,नाक की हड्डी बढ़ जाना
मसल्स का बढ़ना
बहुत ज्यादा वजन
थकान,नेजल छोटा होना
खर्राटे आना इन बीमारियों का संकेत :साइनस नाक से जुड़ी परेशानी, ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया, एंग्जायटी, डायबिटीज, दिमाग में ऑक्सीजन कम होना, स्ट्रोक का रिस्क