तहव्वुर राणा ही नहीं, ये खूंखार अपराधी भी विदेश से लाए गए थे भारत...
भारत में हुए 26/11 आंतकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण करके भारत लाया गया.
पाकिस्तानी मूल का कनाडा में रहने वाला तहव्वुर राणा एक लंबे अरसे से अमेरिका की जेल में बंद था.
इसके पास कनाडा और पाकिस्तान दो देशों की नागरिकता है, इस आतंकवादी को तिहाड़ जेल में बंद किया जाएगा.
इससे पहले भी भारत में ऐसे कई खूंखार अपराधियों को विदेशों से लाया गया है.
अबू सलेम-
साल 2005 में अबू सलेम को पुर्तगाल से भारत प्रत्यार्पित करके लाया गया था. उसे 25 साल की समाज सजा सुनाई गई थी. फिलहाल वह नासिक की सेंट्रल जेल में बंद है.
छोटा राजन
इंडोनेशिया में गिरफ्तारी के बाद छोटा राजन को प्रत्यर्पण करके भारत लाया गया था.इसके खिलाफ भारत में कई मुकदमे दर्ज थे.
साल 2015 तक भारत में कुल 60 अपराधियों को प्रत्यर्पण करके लाया जा चुका है.
इनमें यूएई, नाइजीरिया,यूएसए, हॉन्ग कोंग, कनाडा, जर्मनी, बुल्गारिया, ऑस्ट्रेलिया, पुर्तगाल, थाईलैंड, बेल्जियम, मॉरीशस, साउथ अफ्रीका, सऊदी अरब मोरक्को, इंडोनेशिया और बांग्लादेश जैसे देशों से अपराधियों को लाया गया है.
तहव्वुर राणा जिसको रखा जाएगा अंडा सेल में, इसे क्यों कहा जाता है सबसे खतरानाक