Salman Khan नहीं...TV के High Paid होस्ट बने ये सुपरस्टार, एक एपिसोड का चार्ज करते हैं करोड़ों…
बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर्स हैं जो टीवी में कोई शो होस्ट कर रहे हैं. वहीं, अब तक एक्टर सलमान खान को टीवी का सबसे महंगा होस्ट कहा जाता था.
लेकिन अब एक सुपरस्टार ने उन्हें इस मामले में मात दे दी है. ये कोई और नहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हैं.
अब क्विज बेस्ड शो केबीसी 17 (KBC 17) के लिए करोड़ों चार्ज करने वाले टीवी के हाईएस्ट पेड होस्ट बन गए हैं.
क्विज बेस्ड शो केबीसी 17 (KBC 17) के लिए प्रति एपिसोड 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.
(KBC 17) में एक Episode की फीस
5 करोड़
इसका मतलब है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की हफ्ते भर की फीस 25 करोड़ रुपए है.
केबीसी 17 (KBC 17) एक हफ्ते में पांच बार टेलीकास्ट होता है.
Son Of Sardaar 2 का Po Po सॉन्ग रिलीज, लोगों को पसंद आ रहा गाने का नया वर्जन …
Learn more