Indian Rupee: अब इंडोनेशिया में भी चलेगा भारतीय रुपया, इन देशों में भी मान्य है इंडियन करेंसी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इंडोनेशिया के केंद्रीय बैंक के साथ गुरुवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.

इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच आपसी लेन-देन में भारतीय रुपए और इंडोनेशिया रुपिया के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए फ्रेमवर्क तैयार किया जाएगा.

इंडोनेशिया में एक भारतीय रुपये की कीमत 188.11 इंडोनेशियाई रुपिया है. यानी भारतीय करेंसी का 100 रुपया इंडोनेशियाई रुपिया के लगभग 18,811 के बराबर है.

जिम्बाब्वे की अपनी मुद्रा नहीं है. इस देश में भारत की मुद्रा रुपया को लीगल करेंसी के रूप में वर्ष 2014 से इस्तेमाल किया जा रहा है.

इन देशों में चलता है भारतीय रुपया

भारत के एक रुपये से नेपाल के 1.60 रुपये खरीदे जा सकते हैं. भारत के व्यापारी को एक भारतीय रुपये के बदले ज्यादा नेपाली मुद्रा मिलती है.

नेपाल

नेपाल

इस देश की मुद्रा का नाम 'नगुलट्रम' (Ngultrum) है. यहां पर भारत की मुद्रा को भी लेन-देन के लिए स्वीकार किया जाता है. एक रुपया 0.99 भूटानी नगुलट्रम के बराबर है.

इस देश की मुद्रा का नाम टका है. वर्तमान में भारत के एक रुपये के बदले बांग्लादेश के 1.28 टका खरीदे जा सकते हैं.

बांग्लादेश

मालदीव

एक भारतीय रुपया 0.19 मालदीवियन रूफिया के बराबर है. मालदीव के कुछ हिस्सों में भारत की करेंसी रुपया को आसानी से स्वीकार किया जाता है.