अब गंगा और काशी नहीं, स्पेस भी भेज सकेंगे अस्थियां

कहते हैं मरने वाले की आखिरी इच्छा होती है कि उनकी अस्थियाँ काशी या गंगा में जाए.

लेकिन क्या हो जब किसी इंसान की इच्छा ऐसा हो की मरने के बाद उनकी अस्थियों को स्पेस में छोड़ दिया जाए? 

हाल ही में इंग्लैंड में रहने वाली एलिजाबेथ नाम की एक महिला ने अपनी मृत्यु के पहले अपने पति से एक ऐसी ही इच्छा जाहिर की है कि उनकी अस्थियों को स्पेस में छोड़ दिया जाए. 

जिंदा रहते वक्त ही एलिजाबेथ ने ऑरा फ्लाइट्स नाम की एक कंपनी के साथ डील किया क्योंकि ये कंपनी  मौत के बाद उनकी अस्थियों को पृथ्वी से एक लाख फीट ऊपर स्पेस में छोड़ने का दावा करते हैं.

दरअसल एलिजाबेथ को दिल की बीमारी थी. और उनके 72वां जन्मदिन के कुछ महीनों के भीतर ही उनकी मौत हो गई. एलिजाबेथ की मौत के बाद उनके परिजनों ने ऑरा फ्लाइट्स से संपर्क किया और उन्हें उनकी अस्थियों को स्पेस में छोड़ने के लिए कहा. 

फिर कंपनी ने स्ट्रैटोस्फेरिक गुब्बारे द्वारा एलिजाबेथ की राख को उनकी एक तस्वीर के साथ स्पेस में छोड़ा गया.

इस पूरे प्रोसेस के लिए लगभग 2950 डॉलर का खर्च आया. भारतीय रुपयों में ये लगभग 3.10 लाख रुपये होते हैं.