अब एक ही पौधे से उग जाएगा आलू और टमाटर
भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां कई लोगों का गुजारा खेती-बाड़ी से ही होता है.
किसानों के कम समय में ज्यादा मुनाफा देने के लिए वैज्ञानिक कई तरह के रिसर्च कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने पोमैटो पौधे की जानकारी दी है. पोमैटो यानी पोटैटो और टोमेटो एक ही पौधे में उग जाएगा.
इसे ग्राफ्टिंग कहते हैं. इसमें आलू और टमाटर के पौधों की ग्राफ्टिंग की गई है, जिससे ये यूनिक पौधे लगाए गए हैं.
इस पौधे की खेती से किसानों को डबल फायदा होगा.