अब बिना मर्जी... WhatsApp पर नहीं देख पाएंगे स्टेटस
वॉट्सऐप ने स्टेटस प्राइवेसी को बेहतर करने के एक नए फीचर का टेस्ट कर है.
यूजर्स भी बहुत समय से वॉट्सऐप से ऐसे फीचर लाने की मांग कर रहे थे.
इस फीचर के आने के बाद जब भी यूजर कोई स्टेटस शेयर करेगा उस समय उनसे ये पूछा जाएगा कि
उन्हें स्टेटस किससे छिपाना है और किसे दिखाना है. फिलहाल अभी स्टेटस शेयर करते वक्त
यूजर्स को तीन ऑप्शन My contacts, My contacts except, Only share with शो होते हैं.
वहीं, अपडेट आने के बाद यूजर्स को सिर्फ दो ऑप्शन All contacts, Specific contacts ही मिलेंगे.
यूजर्स को All contacts वाले ऑप्शन में ही ये फीचर मिलेगा जिसमें वो ये तय कर सकेंगे कि किसको स्टेटस दिखेगा और किसको नहीं.
वहीं Specific contacts यूजर्स लिमिटेड कॉन्टैक्ट्स को ही आपका स्टेट्स दिखाएगा.
fat kam karne ka diet: तेजी से घटेगा वजन, बस इन फूड्स को कर लें डाइट में शामिल
Learn more