ODI Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में किस टीम का रहा दबदबा
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट जगत की सबसे मजबूत टीमों में गिनी जाती है. चाहे वर्ल्ड कप हो या किसी भी बड़े टूर्नामेंट का मंच, कंगारुओं का रिकॉर्ड अक्सर बेहतरीन रहा है.
लेकिन साल 2020 से लेकर अब तक कई टीमों ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे मुकाबलों में चुनौती दी और बड़ी संख्या में जीत भी दर्ज की है.
ताजा आंकड़े बताते हैं कि इस अवधि में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत और दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन सबसे प्रभावशाली रहा है.
भारत ने साल 2020 से अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 8 मुकाबलों में जीत हासिल की.
दक्षिण अफ्रीका ने 11 मुकाबले खेले और 8 जीत दर्ज कर ली हैं. यानी दोनो टीमों की जीत की संख्या भले ही बराबर रही हो
लेकिन मैचों की तुलना करें तो दक्षिण अफ्रीका का जीत प्रतिशत भारत से कहीं ज्यादा बेहतर नजर आता है.
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 मैचों में से 5 जीते हैं. यह रिकॉर्ड इस बात का सबूत है कि लंकाई टीम अपनी घरेलू परिस्थितियों का बेहतरीन इस्तेमाल करना जानती है.
वहीं पाकिस्तान ने 7 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की, जो उनके लिए मनोबल बढ़ाने वाली उपलब्धि है.