मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में विराजमान हैं देवों के देव महादेव।
आदि देव महादेव माता पार्वती के साथ देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से सिर्फ इसी ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में विराजमान है।
ओंकारेश्वर धाम किसी मोक्षधाम से कम नही हैं। ॐ के आकार में बने इस धाम की परिक्रमा करने से भी मोक्ष प्राप्त किया जा सकता हैं।
ओंकारेश्वर धाम मध्य प्रदेश की मोक्ष दायिनी कही जाने वाली नर्मदा नदी के तट पर बसा हैं।
बताया जाता हैं कि जब भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग यहां विराजमान हुए थे तब मां नर्मदा नदी यहां स्वतः ही प्रकट हुई थी।
आस्था हैं कि भगवान शिव के पवित्र ज्योतिर्लिंग के दर्शन हेतु पहले नर्मदा में स्नान कर पवित्र डूबकी लगानी पड़ती है।
जिससे भगवान शिव प्रसन्न होकर अपने भक्तों की कामना पूरी करते हैं।