महिलाओं पर नीतीश कुमार के शर्मनाक बयान पर पीएम मोदी बोले- कोई शर्म नहीं है... कितना नीचे गिरोगे

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के महिलाओं पर दिए आपत्तिजनक बयान को पीएम मोदी ने भद्दा बताया.

मध्यप्रदेश के दमोह और गुना में चुनावी सभा में संबोधन के दौरान पीएम ने नीतीश पर जमकर निशाना साधा.

नीतीश ने सदन में माताओं-बहनों की मौजूदगी में ऐसी भद्दी बातें कही जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती.

मोदी ने कहा कितना नीचे गिरेंगे. पूरे दूनिया में देश का अपमान करवा रहे हैं.

पीएम ने कहा इंडी अलायंस का  एक भी नेता माताओं-बहनों के भयंकर अपमान के खिलाफ एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ.

उन्होंने कहा ऐसा दृष्टिकोण रखने वाले आपका भला कर सकते हैं क्या?

मोदी ने महिलाओं से पूछा- वो आपकी इज्जत बचा सकते हैं? आपका सम्मान या गौरव कर सकते हैं? कैसा दुर्भाग्य आया है देश का, कितने नीचे गिरोगे.

क्या कहा था नीतीश कुमार ने ?

बिहार के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को बिहार विधानसभा के सदन में जनसंख्या नियंत्रण को समझाते हुए कहा कि  "हम चाहते हैं लड़की पढ़ाई करे.  जब शादी होगा लड़का-लड़की में, तो जो पुरुष है वो तो रोज रात में करता है ना... तो उसी में और (बच्चा) पैदा हो जाता है.

लेकिन लड़की पढ़ लेती है तो उसको मालूम रहेगा कि ऊ (पति) करेगा ठीक है, लेकिन अंतिम में भीतर मत घुसाओ, उसको बाहर कर दो, तो उसी वजह से संख्या घट रही है.

नीतीश का यह बयान सुन सदन में अजीब-सा माहौल हो गया.  जहां पुरुष विधायक मुंह दाब कर हंसने लगे वहीं महिलाएं सिर झुकाकर बैठी रही.