SDM साहब का छलका दर्द, बोले- मुझे कुर्क करें
मध्य प्रदेश के विदिशा में जमीन मालिकों को मुआवजा नहीं दिलाने के मामले में सिरोंज एसडीएम पर बड़ी कार्रवाई हुई है.
एसडीएम की कुर्सी से लेकर कंप्यूटर तक जब्त कर लिया गया है. कोर्ट के आदेश पर यह कुर्क कार्रवाई हुई है.
कर्मचारी सिरोंज SDM के ऑफिस से उनकी कुर्सी और कंप्यूटर टेबल, फर्नीचर और लैपटॉप समेत अन्य सामाग्री कोउठा ले गए.
SDM हर्षल चौधरी का सोशल मीडिया पर दर्द छलका और कहा कि मुझे भी कुर्क कर लिया जाए तो मैं सहर्ष तैयार हूं.
विदिशा की एडीजे कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने 23 अप्रैल को सिरोंज एसडीएम हर्षल चौधरी की कुर्सी कुर्क करने की कार्रवाई की.
अब एडीजे कोर्ट ने इस पोस्ट को अवमानना मानते हुए एसडीएम को नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है.
दरअसल, 2011 में सिरोंज-गुना स्टेट हाइवे के निर्माण के लिए रोहिलपुरा-बासौदा रोड बायपास पर जमीन का अधिग्रहण किया गया था.