इस दिन पहली बार, अंग्रेजों ने भारत में ली थी Entry…जानिये कैसे जमाया था कब्जा

आजादी के पहले अंग्रेजोें ने भारत पर लगभग 200 साल राज किया.

ऐसे में जब भारत में पहली बार अंग्रेजों का आगमन हुआ उस समय मुगलों का दौर चल रहा था.

अंग्रेजों ने भारत में फूट डालो और राज करो की नीति से राज करना शुरू किया था.

वहीं पहली बार भारत में प्रवेश की बात करें तो इतिहासकारों के मुताबिक, अंग्रेजों ने भारत में 24 अगस्त 1608 को आगमन किया था.

उनका उद्देश्य भारत में व्यापार करना था. ऐसे में अंग्रेजों ने पहली बार जेम्स प्रथम के राजदूत सर थॉमस रो की अगुवाई में खोला था.

ये कारखाना सूरत में खोला गया था. इसके बाद ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपना दूसरा कारखाना मद्रास में खोला.

साल 1750 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को पराजित कर दिया था.

इसके बाद धीरे-धीरे अपनी कूटनीति से अंग्रेजों ने दूसरे राज्यों में भी अपना शासन स्थापित किया.

Lok Sabha Elections: सियासी अखाड़े के ये चार महारथी, अबतक नहीं टूटा इनका रिकॉर्ड