Valentine Day की रात तकिए के नीचे तेजपत्ता रखकर सोती हैं लड़कियां, ये है वजह
वैलेंटाइन डे पर लोग कई ऐसे तरीके खोज निकालते हैं, जिससे उनका पार्टनर इंप्रेस हो जाए.
दुनियाभर के तमाम देशों में ऐसे कई रिवाज लोग आज भी फॉलो करते हैं.
एक ऐसा भी देश है, जहां लड़कियां वैलेंटाइन डे से पहले वाली रात में सोने से पहले एक टोटका करती हैं.
ये इंग्लैंड में एक प्रथा है, जिसमें लड़कियां और महिलाएं रात को अपने तकिए के नीचे तेज पत्ते रखकर सोती हैं.
मान्यता है कि ऐसा करने से लड़कियों को उनके होने वाले पति की शक्ल सपने में दिख सकती है. वहीं नींद भी अच्छी आती है.
कई जगह इस दिन को फ्रेंडशिप डे की तरह भी मनाया जाता है.