संसद में एक देश-एक चुनाव बिल पेश, जानिये कौन सी पार्टियां समर्थन में और कौन विरोध में
विपक्ष के विरोध के बीच सरकार ने लोकसभा में एक देश, एक चुनाव बिल पेश कर दिया
कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने इस विधेयक का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि
यह संविधान के मूल ढांचे पर हमला है और देश को तानाशाही की तरफ ले जाने वाला कदम है
उन्होंने यह भी कहा कि विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा जाना चाहिए
पक्ष में पार्टियां
– बीजेपी
– जेडीयू
– टीडीपी
– शिवसेना
– एलजेपी
– बीएसपी
– असम गण परिषद
विरोध में पार्टियां
– कांग्रेस
– सपा
– टीएमसी
– आप आदमी पार्टी
– सीपीएम
– उद्धव शिवसेना
– आईयूएमएल
– अन्य 14 दल
अंदर से ऐसा दिखता है ऐश्वर्या का महल जैसा ससुराल, देखिये जलसा की खूबसूरत तस्वीरे
Learn more