One Nation-One Election: कोविंद कमेटी ने राष्ट्रपति को सौंपी रिपोर्ट, जानिये क्या है इसके लाभ...
एक देश एक चुनाव को लेकर बनाई गई उच्च स्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कौ सैंप दी है.
18 हजार से ज्यादा पेज की इस रिपोर्ट में कई सुझाव दिए गए हैं.
एक देश-एक चुनाव का सीधा सा मतलब है कि देश में होने वाले सारे चुनाव एक साथ करा लिए जाएं.
दरअसल, आजादी के बाद कुछ सालों तक लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ-साथ ही होते थे.
लेकिन बाद में समय से पहले विधानसभा भंग होने और सरकार गिरने के कारण ये परंपरा टूट गई.
चलिए जानते है कि, इस 18626 पेज की रिपोर्ट में क्या सुझाव दिया गया है...
लोकसभा और राज्य विधान सभाओं के आम चुनावों के साथ-साथ पंचायतों और नगर पालिकाओं में चुनाव कराने के लिए अनुच्छेद 324A की शुरुआत की जाए.
एकल मतदाता सूची और एकल मतदाता फोटो पहचान पत्र को सक्षम करने के लिए अनुच्छेद 325 में संशोधन किया जाए.
सूची और पहचान पत्र में संशोधन का काम राज्य चुनाव आयोग की सलाह पर भारत का चुनाव आयोग करे.
एक देश-एक चुनाव के क्या हैं लाभ?
एक देश-एक चुनाव बिल लागू होने से देश में हर साल होने वाले चुनावों पर खर्च होने वाली भारी धनराशि बच जाएगी.
भारत जैसे विशाल देश में हर साल कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं, इससे बार-बार चुनाव कराने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा.
एक देश-एक चुनाव के पक्ष में एक तर्क यह भी है कि इससे कालेधन और भ्रष्टाचार पर रोक लगने में मदद मिलेगी.