One Nation One Income Tax: क्या GST के बाद देश में लागू होगा वन नेशन वन इनकम टैक्स? 

इनडायरेक्ट टैक्स के  मोर्चे पर वन नेशन वन टैक्स लागू होने के बाद

अब डायरेक्ट टैक्स के मोर्चे पर भी वन नेशन वन टैक्स की मांग की जा रही है.

Indirect Tax लगाने के लिए एक जुलाई 2017 से देश में (One Nation One Tax) के सिद्धांत के आधार पर (GST) को लागू किया गया.

गुड्स और सर्विसेज पर अब केवल एक ही टैक्स जीएसटी वसूला जाता है.

तो क्या अब वन नेशनल वन इनकम टैक्स (One Nation One Income Tax) देश में लागू होने वाला है? चलिए जानते है

दरअसल इस सवाल की गूंज संसद में सुनाई दी है.

ये सवाल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से राज्यसभा में पूछा गया.

जिसके जवाब में वित्त मंत्री ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने सदन को बताया कि वे इस मुद्दे पर चर्चा को तैयार हैं.

देश में कुल 3 से 54 करोड़ टैक्सपेयर्स जो इनकम टैक्स देते हैं उनकी उलझनें बढ़ गई है.

पंजाब सरकार का बड़ा तोहफा: सड़क निर्माण के लिए जारी किए 10 करोड़ रुपए