छत्तीसगढ़ के इस मंदिर में प्याज भजिया और दही वड़ा का चढ़ता है भोग...

छत्तीसगढ़ में एक ऐसा मंदिर हैं जहाँ विराजित देवी माँ को प्याज भजिया गठिया और दही वड़ा के साथ अन्य चटपटे खाने के सामान चढ़ाये जाते हैं.

दरअसल रायपुर से 120 किलो दूर बिलासपुर के चिंगराज पारा में माता धूमावती पीतांबरा का मंदिर स्थित है. जहाँ माता रानी को चटपटे सामान का भोग लगता है.

माना जाता है कि भक्तजनों की मनोकामना देवी माँ को चिट्ठी के रूप में स्वीकार करती है और मात्र 3 दिनों के अंदर वो मनोकामना पूरी हो जाती है.

इस मंदिर में धूमावती माँ की मूर्ति 2 फिट की है जो कि विधवा के रूप में विराजित है.

माना जाता है कि इस मंदिर के पुजारी ने मध्यप्रदेश के दतिया में स्थित धूमावती माता के मंदिर जाकर वहां 13 साल आराधना की.

घोर आराधना के बाद 2003 में माता ने स्वयं पुजारी के स्वप्न में आकर बिलासपुर के चिंगराज पारा में स्थापित होने की बात कही.और तभी इस मंदिर की स्थापना की गयी है.