इस द्वीप में रहते हैं केवल 20 लोग

एक द्वीप ऐसा है जहां पर स्‍थायी तौर पर केवल 20 लोग ही रहते हैं. इसका नाम है Grimsey Island. ग्रिम्‍सी द्वीप केवल 6.5 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.

यहां कोई भी अस्पताल, डॉक्टर या पुलिस स्टेशन नहीं है. हर तीसरे हफ्ते में प्‍लेन से डॉक्‍टर आते हैं और यहां के लोगों को चेक करते हैं. 

प्‍लेन से आते हैं डॉक्‍टर

इस द्वीप पर एक रेस्तरां है, जिसमें एक बार, स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी, चर्च और एक हवाई पट्टी है. इसके अलावा यहां एक ही किराने की दुकान है, जो रोजाना एक घंटे के लिए खुलती है. यह राष्ट्रीय पावर ग्रिड से नहीं जुड़ा है. इसके चलते यह पूरा द्वीप एक डीजल जनरेटर पर चलता है.

मौसम और समुद्री पक्षियों के मामले में यह द्वीप शानदार है. यहां हर मौसम का असर बहुत अलग होता है. जैसे सर्दियों में अंधेरे के साथ नॉर्दर्न लाइट्स, तारे और तूफान आते हैं. तो वहीं वसंत के मौसम में रोशनी और पक्षी आते हैं.

हर मौसम का है अलग मजा

इसके अलावा यहां मस्तमौला घूमने वाले आइसलैंडिक घोड़े और भेड़ें भी नजर आते हैं. यहां टूरिस्‍ट भी आते हैं. प्राकृतिक नजारों और समुदी पक्षियों को देखने के शौकीन लोग सबसे ज्‍यादा आते हैं.