ChatGPT को टक्कर देने आया Dall-E 3, OpenAI ने किया पेश, जानिये क्या है इसका काम

AI चैटबॉट ChatGPT को बनाने वाली कंपनी

OpenAI ने अपने टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेशन मॉडल DALL-E 3 को नए अवतार में पेश किया है.

इस मॉडल को अब ChatGPT के साथ इंटीग्रेटेड किया गया है.

Dall-E 3 अक्टूबर में ChatGPT प्लस और एंटरप्राइज ग्राहकों के लिए API  के माध्यम से उपलब्ध होगा.

open AI ने टेक्स्ट टू ईमेज टूल Dall-E का नया वर्जन Dall-E 3 पेश किया है.

DALL-E 3 में क्या नया?

DALL·E 3, छोटी से छोटी जानकारी को बेहद विस्तृत और सटीक इमेज में बदल सकता है.

Dall-E 3 में ChatGPT का इस्तेमाल प्रॉम्प्ट के लिए किया जाएगा.

इसमें प्रचार या गलत सूचना देने और हिंसक, वयस्क या घृणित कंटेंट जनरेट करने की क्षमता जैसे क्षेत्रों के सुरक्षा उपायों में सुधार किया गया है.

यूजर्स Dall-E 3 में किसी तस्वीर के लिए एक रिक्वेस्ट लिखेंगे और ChatGPT की मदद से प्रॉम्प्ट को बदल सकेंगे.

टेक्स्ट टू ईमेज क्रिएट करने वाला AI टूल क्रिएट करने की रेस में Alibaba की Tongyi Wanxiang, मिडजर्नी और Stability AI का नाम सबसे पहले आता है.

रेस में कई Companies

टेक्स्ट टू ईमेज बनाने वाले टूल्स में Midjourney काफी ज्यादा पॉपुलर है. इसे बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं

ये ईमेज काफी पॉपुलर

पहले ये फ्री थी लेकिन अब इसे Use  करने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होता है

OpenAI ने पेश किया Dall-E 3, ChatGPT से है लैस, इससे मिलेंगे ये फायदे

READ MORE ABOUT