1 दिसंबर से फोन पर नहीं आएंगे OTP ! यूजर्स जान लें ये नया नियम

1 दिसंबर से Airtel, Jio, VI और BSNL सिम कार्ड धारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

यूजर्स को 1 दिसंबर से OTP मिलना बंद हो सकता है.

नए नियमों से साइबर धोखाधड़ी से बचने में मदद मिलेगी, लेकिन सही OTP मैसेज भी फिल्टर होंगे

TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को कमर्शियल मैसेज और वन-टाइम पासवर्ड (OTP) की ट्रेसबिलिटी लागू करने का आदेश दिया है.

TRAI New Rule : 1 दिसंबर से फोन पर नहीं आएंगे OTP ! Jio-Airtel-VI-BSNL यूजर्स जान लें ये नया नियम