OTT Releases In September: ‘इंस्पेक्टर जेंदे’ से 'सैयारा' तक, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये नई फिल्में-सीरीज
सितंबर में ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं.
इस लिस्ट में आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड', 'इंस्पेक्टर जेंदे' से लेकर 'सैयारा' तक शामिल हैं. चलिए जानते है डेट...
सितंबर में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'इंस्पेक्टर जेंदे' 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.
'द पेपर' एक सिटकॉम सीरीज है, जिसे आप 5 सितंबर से जियो हॉटस्टार पर एंजॉय कर पाएंगे.
– 'सैयारा' 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है. हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी है.
सीरीज 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' अपने पांचवें सीजन के साथ 9 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' दो बेस्ट फ्रेंड्स की कहानी है. जो 12 सितंबर से प्राइम वीडियो पर अवेलेबल होगी.
द ट्रायल 2 सीजन 2, 19 सितंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'
18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
– ताओ त्सुचिया और केंटो यामाजाकी स्टारर 'ऐलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3' को आप 25 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.