Padma Awards 2026: कहां बनाए जाते हैं पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण जैसे मेडल

पद्म पुरस्कार 2026 की घोषणा कर दी गई है. इसी बीच आइए जानते हैं कि यह पदक कहां बनाए जाते हैं

सभी पद्म पुरस्कार पदक कोलकाता में अलीपुर मिंट में बनाए जाते हैं.

यह मिंट वित्त मंत्रालय के तहत एक सरकारी कंपनी, सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के तहत काम करता है.

यह पुरस्कार काफी ज्यादा प्रतिष्ठित हैं लेकिन यह ठोस सोने या फिर चांदी के नहीं बने होते.

पद्म विभूषण पदक मुख्य रूप से कांस्य का बना होता है. इस पदक के दोनों तरफ प्लैटिनम की सजावट होती है.

पद्म भूषण भी कांस्य का बना होता है लेकिन इसके सजावटी तत्वों पर सोने की परत चढ़ी होती है.

इसी के साथ पद्मश्री भी कांस्य का ही बना होता है जिसमें स्टेनलेस स्टील की सजावट होती है.

इस बार सरकार ने 5 लोगों को पद्म विभूषण, 13 को पद्म भूषण और 114 नायकों को पद्मश्री से सम्मानित करने का फैसला लिया है.

पाकिस्तान पर किन-किन देशों का है उधार, जानें सबसे ज्यादा किसके बकाया?