Pahalgam Attack: BBC India ने पहलगाम के आतंकवादियों को बताया ‘उग्रवादी’, सरकार ने लिखा पत्र
पहलगाम की घटना में आतंकवादियों (Terrorists) को उग्रवादियों (Militants) कहे जाने पर
भारत सरकार ने संज्ञान लेते हुए ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के भारत प्रमुख जैक मार्टिन को पत्र लिखा है.
इसके साथ ही अब विदेश मंत्रालय (एमईए) का एक्सपी डिवीजन बीबीसी की रिपोर्टिंग की निगरानी करेगा.
बीबीसी के खिलाफ केंद्र की कार्रवाई ऐसे समय में हुए है, जिसमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने
पहलगाम हमले के मद्देनजर गलत जानकारी देने पर पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
जिसमें डॉन, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, जियो न्यूज, रजीनामा, जीएनएन, इरशाद भट्टी आदि शामिल हैं
जो “भारत के खिलाफ सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री और गलत सूचना” फैलाने के लिए हैं.
BBC India को पहलगाम के आतंकवादियों को ‘उग्रवादी’ कहने पर सरकार ने लिखा पत्र, रिपोर्ट की होगी निगरानी
Learn more