पहलगाम हमला:  फूटा धर्मगुरु देवकीनंदन महाराज का गुस्सा, कहा- अब नहीं सहना...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. 

इस बीच धर्मगुरु देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने मथुरा में इस हमले की तीखी निंदा की है. 

उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि “आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता”, उन्हें आखिर इतनी हिम्मत कहां से मिलती है? 

जबकि पहलगाम में धर्म पूछ-पूछकर हिंदुओं को निशाना बनाया गया.

उन्होंने आगे कहा “जब आतंकवादी नाम पूछकर हिंदुओं को गोली मारते हैं, तो फिर कैसे कह सकते हैं कि यह इस्लामिक आतंकवाद नहीं है?”

“बहुत सह लिया, अब नहीं सहना,” कहते हुए देवकीनंदन महाराज ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की. 

अटारी के अलावा किन बॉर्डर से जुड़ा है भारत-पाकिस्तान…