Pahalgam Attack: टिकट कैंसिलेशन चार्ज भी माफ, सरकार ने एयरलाइंस को दिये ये खास निर्देश

पहलगाम आतंकी हमले के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस को श्रीनगर हवाई मार्ग पर किराया न बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

 इंडिगो और एयर इंडिया ने श्रीनगर से मुंबई और दिल्ली के लिए चार अतिरिक्त उड़ाने संचालित करने का एलान किया है.

 इसके साथ ही एयरलाइंस ने टिकट रिशेड्यूलिंग और टिकट कैंसिलेशन चार्ज भी माफ कर दिया है. 

वहीं श्रीनगर से 4, दिल्ली से 2 और दो मुंबई से विशेष उड़ानें चलाने का एलान और उड़ानों को स्टैंडबाय पर रखा गया है.

एयर इंडिया  11:30 बजे श्रीनगर से दिल्ली और 12:00 बजे श्रीनगर से मुंबई के लिए एयर इंडिया की उड़ान रवाना होगी.

इसके अलावा एयरलाइन इन सेक्टरों पर 30 अप्रैल तक कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को टिकट रिशेड्यूलिंग और कैंसिलेशन पर पूरा रिफंड देगी।

अकासा एयर भी 23 से 29 अप्रैल के बीच श्रीनगर जाने वाली सभी उड़ानों के लिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के पूरा रिफंड देगी.

Pahalgam Terror Attack: आतंकियों ने इस खतरनाक हथियार से बरसाईं गोलियां, जानें क्यों है पहली पसंद