Pahalgam Terror: हमले से जुड़ी वो 10 बातें, आतंकियों के निशाने में 3 और लोकेशन
पहलगाम की घटना को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है, पीएम मोदी ने खुद कहा कि आतंकियों को ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी
जाने पहलगाम हमले के 9 दिन बाद इस मामले में अभी तक क्या कुछ बड़े खुलासे हुए है
आतंकियों के निशाने पर बैसरन के अलावा और 3 लोकेशन थे, आरु घाटी, एम्यूजमेंट पार्क और बेताब घाटी .
घाटी में 3 सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल हुए, इनके 2 फोन के सिग्नल जांच एजेंसियों ने ट्रेस कर लिए है.
आतंकियों के पास कैमरे और सैटेलाइट फोन भी थे जिससे वो सीधे तौर पाकिस्तान के संपर्क में थे.
पाक आर्मी का कमांडो हाशिम मूसा वारदात में मुख्य किरदार में था, वह सीमा पार कर सितंबर 2023 में भारत आ गया था, और कश्मीर के बडगाम जिले में सक्रिय था
पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों का संबंध सोनमर्ग टनल में हुए आतंकी हमले की घटना से जुड़ा है
पहलगाम हमले के तीन आतंकियों के स्केच जारी हुए,जिसमें से दो पाकिस्तानी है
सुरक्षा एजेंसियों केमुताबिक, एक से सात अप्रैल के बीच कुछ होटलों की रेकी की गई थी और तीन से ज्यादा आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है.
लश्कर ए तैयबा का ये मॉड्यूल में शामिल आतंकी हाइली ट्रेंड है, हमले के बाद ये अंडर ग्राउंड हो जाते हैं, फिर छिपकर घने जंगलों में ही रहते हैं और अगला हमला करने के लिए बाहर आते हैं.
प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के से जुड़े- द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक प्रॉक्सी आतंकी संगठन है
पहलगाम हमले के बाद भारत पर 10 लाख साइबर अटैक,हमलों के पीछे पाकिस्तान, मिडल ईस्ट, मोरक्को और इंडोनेशिया जैसे देशों से संचालित इस्लामिक साइबर ग्रुप्स का हाथ बताया जा रहा है.