अपने इतिहास का सबसे बड़ा आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान के हालात सुधरने का नाम ही नहीं ले रहें
खाने को लाले पड़ रहे, लोगों को एक टाइम का खाना भी बड़ी मुश्किल से नासिब हो रहा.
देश में महंगाई की बात करे तो 31 फीसदी के पार हो गई है.
रोजमर्रा के जरूरत की चीजों की कीमत आसमान पर पहुंच चुकी है.
छोटे बच्चों को दूध तक पिलाने के लाले पड़ रहे है.
यहां दूध 200 रुपये प्रति लीटर बिक रहा, जो भारत में दूध के बाद से 3 गुना ज्यादा है.
वहीं चिकन खाने के लिए भी 10 भार सोचना पड़ रहा है, यहां चिकन 800 रुपये किलो बिक रहा
यही नहीं आटा, फल, सब्जी दवाई, तक की किल्लत पड़ रही है
इन सबके बीच सबसे बड़ी बात यह है कि, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मदद की मंजूरी के बाद भी.
यहा के हालात में कोई खास बदलाव नहीं नजर आ रहा, हालात लगातार और बिगड़ते जा रहे.
ट्विटर Take over का 1 साल हुआ पूरा, एलन मस्क ने ‘X’ में किया बड़ा बदलाव
WATCH MORE
Learn more