आज की Press Briefing Analysis, में हुआ पाकिस्तान का पर्दाफाश

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को प्रेस ब्रीफिंग कर पाकिस्तान के नापाक इरादों और दुष्प्रचार का पर्दाफाश किया, इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालातों की जानकारी दी गई

विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकतों का पर्दाफाश किया

पाकिस्तान की सेना ने पूरे पश्चिमी मोर्चे पर लगातार आक्रामक गतिविधियां जारी रखी हैं, इसमें मानवरहित लड़ाकू ड्रोन, लंबी दूरी वाले हथियार, लॉयटरिंग म्यूनिशंस और लड़ाकू विमानों का उपयोग कर भारत सैनिक ढांचे को निशाना बनाया

भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय, त्वरित और सुनियोजित जवाबी हमले किए 

तकनीकी प्रतिष्ठान, कमांड और कंट्रोल केंद्र, रडार साइट्स और हथियार भंडारों को चुनकर निशाना बनाया गया- रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयार खान, सुक्कूर और चुनियांन स्थित पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर एयर लॉन्चिंग सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट से प्रहार किया

ब्रीफिंग के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक-एक कर पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश किया, विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान झूठ और प्रोपेगैंडा फैला रहा है

पाकिस्तान ने एक झूठा दावा किया है कि एक भारतीय मिसाइल ने अफगानिस्तान को निशाना बनाया है, यह पूरी तरह से फर्जी और बेबुनियाद आरोप है

सिरसा, सूरतगढ़ एयरबेस को नुकसान के दावे और आदमपुर में एस400 बेस को बर्बाद करने का दावा भी गलत है

पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत श्री अमृतसर साहिब की तरफ मिसाइल दाग रहा है, ये बचकाने आरोप हैं और ये देश को बांटने की साजिश है

नहीं लगेगी एयर प्यूरीफायर की ज़रूरत,Fresh Air के लिए घर में लगाए यह 5 पौधे