गांजा-ड्रग्स का नहीं...इस मरे हुए जीव का नशा करते हैं पाकिस्तानी लोग
आपने अक्सर लोगों को नशा करने के लिए शराब, गांजा, भांग या किसी अन्य तरह के ड्रग्स का सहारा लेते देखा होगा.
लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं है. वहां शराब पर पाबंदी है.
ऐसे में लोग नशा करने के लिए तरह-तरह के तरीके खोज रहे हैं. इन्हीं में से एक है बिच्छू नशा.
खैबर पख्तूनख्वा के कुछ इलाकों में पाकिस्तानी लोगों ने नशा करने का एक नया तरीका खोज निकाला है.
यहां के लोग एक खास तरह के मरे हुए बिच्छू को सुलगा कर उससे धूम्रपान कर रहे हैं.
नशा करने के लिए सबसे पहले मरे हुए बिच्छू को सुखाया जाता है या उसे कोयले पर जलाया जाता है.
इसके बाद बिच्छू से निकलने वाले धुएं को सूंघ कर नशेड़ी नशा करते हैं.
इस नशे के लिए खासतौर से बिच्छू की पूंछ की डिमांड सबसे ज्यादा होती है.
‘पंचायत 3’ के बाद, जून में OTT पर रिलीज होगी… ये 6 शानदार वेब सीरीज
Learn more