पलक तिवारी ने ऐसे सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, 5 दिन बाद शेयर की तस्वीर

फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए विदेश घूमने गई हुईं हैं.

एक फोटो में पलक स्ट्रीट पर पोज देती हुईं नजर आ रही हैं.

दूसरी में कार में बैठी सेल्फी लेते हुए पोज दे रही हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "अलविदा 2025, हैलो 2026.

पलक तिवारी इन तस्वीरों में बहुत ही स्टाइलिश लग रही हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

एक फैन ने "गॉर्जियस" दूसरे ने "ब्यूटीफुल" लिखा है. वहीं किसी ने "प्रीटी' और "अमेजिंग" लिखा है.

पलक तिवारी ने लिफ्ट में ली गई अपनी मिरर सेल्फी भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने डैनिम स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहना है.

हैप्पी मैरिज से तलाक तक… बॉलीवुड की 7 फेमस जोड़ियां, जो नही बचा पाए अपनी शादी