Pankaj Tripathi Daughter Debut: फिल्म या वेब सीरीज नहीं, थिएटर से डेब्यू कर रही हैं पंकज त्रिपाठी की लाडली आशी

बॉलीवुड के ‘मिर्जापुर’ वाले कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी ने अपनी बेटी आशी त्रिपाठी के लिए बिल्कुल अलग रास्ता चुना है.

आशी किसी वेब सीरीज या फिल्म से नहीं, बल्कि थिएटर के सबसे मुश्किल मंच से अपना डेब्यू करने जा रही हैं.

आशी को किसी बाहरी एक्टिंग स्कूल या इंस्टीट्यूट ने नहीं, बल्कि खुद उनके पिता और इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने घर में ट्रेनिंग दी है.

पंकज त्रिपाठी ने अपनी बेटी के लिए थिएटर को चुना है, जो किसी भी एक्टर के लिए सबसे मुश्किल और चैलेंजिंग प्लेटफॉर्म माना जाता है.

थिएटर में फिल्मों की तरह रीटेक का मौका नहीं मिलता. जहां कलाकार को एक ही बार में लाइव परफॉर्मेंस देनी होती है, जहां दर्शक सामने होते हैं.

पंकज त्रिपाठी मानते हैं कि थिएटर ही वो जगह है जहां एक कलाकार की असली कला निखरती है और उन्हें डायलॉग्स और भावनाओं पर नियंत्रण (कंट्रोल) सिखाती है.

Gold Silver Price: आज कितना सस्ता हुआ सोना? 24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट का गिरा भाव