Paper Leak:  भारत में पेपर लीक की पूरी कहानी, जानिये कहा से हुई इसकी शुरुआत...

देश में पिछले 5 साल में 15 राज्यों की करीब 45 भर्ती परिक्षाओं का पेपर लीक हुआ है.

इन पेपर लीक का सीधा असर 1.4 करोड़ उन अभ्यर्थियों पर पड़ा है, जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे.

पेपर लीक कैसे बन गया देश का सबसे बड़ा मुद्दा, चलिए जानते है.

2014 में पहली बार उत्तर प्रदेश में पेपर लीक की खबर सामने आई. तब यूपी में सीपीएमटी का पेपर लीक हुआ था.

इस लीक में उस वक्त की अखिलेश यादव सरकार की खूब किरकिरी हुई.

इसी साल जुलाई में लखनऊ में रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक हो गया. मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंपी गई.

इसके ठीक एक साल बाद बिहार में बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक हो गया.

2017 में बिहार में एसएससी का पेपर लीक हुआ. इस मामले में एसएससी के चेयरमैन सुधीर कुमार गिरफ्तार हुए थे

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5 साल में 41 पेपर लीक हुए. 2024 के आंकड़ों को जोड़ दिया जाए, तो यह संख्या 45 के पास पहुंच जाती है.

कौन हैं Keerthika Govindhasamy? जिनके पीएम मोदी ने छुए पैर