Pasta Origin: इस देश ने किया था पास्ता का ईजाद, जानिये कहानी

पास्ता दुनिया के सबसे पसंदीदा खाने में से एक है

आइए जानते हैं किस देश ने इस डिश का ईजाद किया था?

इटली को उस देश के रूप में पहचाना जाता है जिसने पास्ता को उसका आधुनिक रूप दिया.

रिकार्ड बताते हैं कि अरबों ने पांचवीं सदी के आसपास सूखा पास्ता बनाया था.

जब नौंवी सदी में अरब शासक सिसिली पहुंचे तो उन्होंने सूखा पास्ता बनाने की तकनीकें पेश कीं. इन्हें बाद में इटालियंस ने रिफाइन किया.

17वीं सदी में नेपल्स बड़े पैमाने पर पास्ता उत्पादन का केंद्र था.

पास्ता सस्ता, पेट भरने वाला और लंबे समय तक चलने वाला था. इस वजह से यह यहां के मजदूर वर्ग के लिए बिल्कुल ठीक था.

जैसे-जैसे इटालियंस पूरे यूरोप और अमेरिका में प्रवास करते गए पास्ता उनके साथ यात्रा करता गया.

Magh Mela 2026: 3 करोड़ की गाड़ी, रे बेन का चश्मा, प्रयागराज माघ मेले में सतुआ बाबा का जलवा