Pati Patni Aur Panga Winner: रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने जीती ट्रॉफी, ये जोड़ी रही दूसरे नंबर पर

कलर्स टीवी के कपल रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' को अपना विनर मिल गया है.

बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक ने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ मिलकर इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की है.

‘धमाल विद पति पत्नी और पंगा’ के फिनाले का मुकाबला बेहद रोमांचक था.

फाइनल की रेस में दो सबसे मजबूत जोड़ियां थीं—एक तरफ रुबीना-अभिनव थे, जिनकी जोड़ी बिग बॉस के बाद लाइम लाइट में आई थी

और दूसरी तरफ गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी थे, जिनकी लव स्टोरी टीवी ऑडियंस को जुबानी याद है.

क्या चुनाव जीतने के बाद भी विधायकी कैंसिल कर सकता है चुनाव आयोग, क्या है नियम?