अब हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचेंगे मरीज, देश के इस राज्य में शुरू होगी सेवा

अब तक हमने देखा है कि एंबुलेंस से मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जाता है.

लेकिन अब जल्द ही हेलीकॉप्टर के जरिए भी मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जाएगा.

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि देश की पहली हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस (हेम्स) उत्तराखंड से शुरू की जाएगी.

इसके लिए एक हेलीकॉप्टर एम्स ऋषिकेश तैनात किया जाएगा.

अगर 150 किलोमीटर की परिधि में अगर कोई दुर्घटना होती है तो उस व्यक्ति को तुरंत हेलीकॉप्टर के माध्यम से एम्स ऋषिकेश या किसी अन्य चिकित्सालय में पहुंचाया जाएगा.