क्या है USSD?  जिसकी मदद से आप बिना Internet के भी कर सकते है UPI payment

USSD वैश्विक प्रणाली द्वारा उपयोग किए जाने वाले मोबाइल संचार के लिए एक टेक्स्ट मैसेजिंग प्रोटोकॉल है

USSD-

Unstructurd Supplementary Service  Data

फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों से रीयल-टाइम जानकारी प्रदान करने के लिए कुछ ऑपरेटर USSD का उपयोग करते हैं

कैसे करें USSD पेमेंट्स

– स्मार्टफोन पर डायल  बटन खोलें और टाइप करें *99#, इसके बाद कॉल का बटन टच करना होगा.

– पॉपअप मेन्यू में  आपको मैसेज आएगा जिसमें 7 नए ऑप्शन आएंगे और 1 नंबर पर टैप करने के जरिए सेंड मनी का ऑप्शन आ जाएगा. इस पर टैप  करें.

– जिस व्यक्ति को पेमेंट करना है, उसका नंबर टाइप करें और सेंड मनी के ऑप्शन का चुनाव कर लें.

– UPI अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर  दर्ज करें और सेंड मनी पर टैप करें.

– पॉपअप में पेमेंट का  कारण लिखना होगा कि आप पेमेंट क्यूं कर रहे हैं तो उसे लिख दें जैसे रेंट, लोन या शॉपिंग बिल आदि.

GOOGLE ने लाइव किया ‘Dark Web Report Feature’, अब चुटकियों में पता लगेगा डेटा लीक हुआ है या नहीं

WATCH MORE