25 हजार दांत वाले इस नन्हे जीव को बड़े चाव से खाते हैं लोग...
दुनिया में एक ऐसा जीव भी है जिसके 10-20 नहीं बल्कि 25 हजार से ज्यादा दांत होते हैं.
इस जीव का नाम घोंघा है जिसका मुंह करीब एक पिन के आकार का होता है.
घोंघे के इस छोटे से मुंह के अंदर 25 हजार से भी ज्यादा दांत होते हैं.
विशेषज्ञों की माने तो घोंघे के दांत सामान्य दांतों की तरह नहीं होते हैं, बल्कि उसकी जीभ पर होते हैं. ये बिल्कुल एक बारीक कंघी की तरह दिखाई देता है.
दुनिया के तमाम हिस्सों में लोग बड़े चाव से घोंघा खाते भी हैं. चीन वियतनाम जैसे कई देशों में बकायदा घोंघा पाला जाता है या फार्मिंग की जाती है.
घोंघे का मीट 400 से 600 रुपये किलो तक बिकता है.