इस गांव में कई-कई महीनों तक सोते रहते हैं लोग
दुनिया का हर देश अपनी अलग परंपरा और वातावरण के लिए जाना जाता है.
लेकिन क्या आप दुनिया के एक ऐसे गांव के बारे में जानते हैं जहां लोग महीनों तक सोते हैं?
हम कजाकिस्तान के कलाची गांव की बात कर रहे हैं. यहां लोग अचानक से सो जाते हैं और महीनों तक के लिए सोते रहते हैं.
यहां के लोगों को जब नींद आती है तो ये लोग बैठे-बैठे, बात करते-करते या फिर चलते-चलते भी सो जाते हैं.
कई बार तो ऐसा होता है कि उनकी नींद महीनों तक नहीं टूटती.
ये मामला पहली बार साल 2010 में सामने आया था. जब एक स्कूल के बच्चे अचानक फर्श पर गिर गए.
बाद में पता चला कि वो सारे बच्चे सो गए हैं. इसके बाद धीरे-धीरे ये बीमारी पूरे गांव में फैल गई.
इन लोगों को एक रहस्यमयी बीमारी स्लीपी हॉलो है. जिसका कोई ईलाज नहीं है.
कब से शुरू है छठ पूजा? नहाय खाय से लेकर खरना तक, यहां देखें पूरा कैलेंड
Learn more