नए साल पर नोएडा के लोग ने गटक गए इतने करोड़ की शराब, बनाया नया रिकार्ड

नोएडा के लोगों ने इस साल शराब सेवन करने का अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया.

पिछले साल नोएडा में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को 14.82 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी

जो इस साल बढ़कर 16 करोड़ रुपये हो गई है.

इस साल नए साल का जश्न मनाने वाले लोगों ने क्लब, पब, बार और घरों में जमकर जाम छलकाया.

बड़े होटलों, बार और पार्टियों में जमकर शराब का सेवन हुआ.

इस साल नोएडा में 172 जगहों पर परमिशन लेकर पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थी.

बार-बार कटा चालान तो होगा लाइसेंस कैंसिल…