periods leave: जानें भारत के किस राज्य में मिलती है मेंस्ट्रुअल लीव
पीरियड्स के दिनों में महिलाएं दर्द और ऐंठन की समस्या से परेशान रहती हैं.
वहीं अब भारत में भी कई कंपनियां है जो कि पीरियड्ल लीव दे रही हैं.
L&T ने महिला कर्मचारी को महीने में एक दिन पीरियड्ल लीव देने का ऐलान किया है.
इन राज्यों में मिलती है पीरियड्स लीव...
बिहार राज्य ने साल 1992 में पीरियड्स लीव को लेकर पॉलिसी बनाई गई थी, इस पॉलिसी के तहत महिलाओं को 2 दिन पीरियड्स लीव मिलती है.
केरल में साल 2023 पॉलिसी शुरू की गई, इस पॉलिसी के अनुसार सभी यूनिवर्सिटी और संस्थानों में छात्राओं को पीरियड्स लीव दी जाती है.
सिक्कम में साल 2024 में पीरियड्स लीव की पॉलिसी शुरू की गई थी. इस पॉलिसी के अनुसार सरकारी महिला कर्मचारियों को पीरियड्स लीव दी जाती है.
ओडिशा ने अगस्त 2024 में सरकारी और निजी दोनों ही क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं को एक दिन पीरियड्स लीव देने का प्रावधान है.
Pahalgam Attack: कश्मीर में 87 में से 50 टूरिस्ट स्पॉट हुए बंद
Learn more