मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में कल 19 अप्रैल को 6 सीटों पर चुनाव होगा। चुनाव के लिए मतदान दलों की रवानगी चल रही है।

इसी बीच छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की एक चुनाव अधिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

कत्थई रंग के सूट में काला चश्मा लगाए यह महिला अधिकारी उत्साह से EVM हाथ में लिए मतदान केंद्र के लिए रवाना हो रही है।

महिला को लेकर यूजर्स अपने-अपने अंदाज में कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'मेरा वोट भी मैडम के बूथ पर ट्रांसफर करा दो'

वायरल फोटो वाली महिला पोलिंग ऑफिसर का नाम सुशीला कनेश बताया जा रहा है। 

महिला पोलिंग ऑफिसर राज्य सरकार की सहायक ग्रेड-3 अधिकारी हैं और छिंदवाड़ा जिले में आपूर्ति शाखा में पदस्थ हैं।

पोलिंग ऑफिसर की तस्वीर मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी के एक्स अकाउंट से शेयर की गई है।