हिन्दू धर्म में चैत्र पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है. इस बार चैत्र पूर्णिमा मंगलवार, 23 अप्रैल, 2024 को होगी. लेकिन इस बार की चैत्र पूर्णिमा में शाम का नजारा कुछ अलग ही होने वाला है.
इस बार चैत्र पूर्णिमा को Pink Moon दिखने वाला है. इसे स्प्राउटिंग ग्रास मून, एग मून, फिश मून, फसह मून, फेस्टिवल मून, पेसाच, पासओवर और बक पोया के नाम से भी जाना जाएगा.
चैत्र पूर्णिमा तिथि विभिन्न संस्कृतियों में विशेष महत्व रखती है. जहां हिंदुओं के लिए यह पूर्णिमा हनुमान जन्मोत्सव है. तो वहीं बौद्धों के लिए विशेष रूप से श्रीलंका में यह पूर्णिमा बाक पोया है. बुद्ध ने जब श्रीलंका का दौरा किया था, तब युद्ध को टालते हुए प्रमुखों के बीच विवाद को सुलझाया था.
अगर आप यह सोच रहे हैं कि 'Pink Moon' का मतलब गुलाबी चांद है तो यह पूर्णतः गलत है. असल में चंद्रमा का यह नाम पूर्वी अमेरिका में पाए जाने वाले पौधे 'हर्ब मॉस पिंक' के नाम पर रखा गया है.
क्या होता है पिंक मून?
पिंक मून को सुपरमून भी कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए चंद्रमा धरती के सबसे नजदीक होता है और यह अन्य दिनों के अपेक्षाकृत 14 प्रतिशत अपने सामान्य आकर से बड़ा और 30 फीसदी अधिक चमकीला नजर आता है.