Pitru Paksha 2025: अगर पितृ पक्ष में बनाएं ये 2 सब्जी , तो भूखे लौट जाएंगे पितर...

पितृ पक्ष 7 सितंबर से 21 सितंबर तक रहेंगे.

इस दौरान पूर्वजों की मृत्यु तिथि पर श्राद्ध कर्म के अलावा ब्राह्मण भोजन कराया जाता है, मान्यता है इससे पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है.

पितरों के भोजन में कभी भी बंद पत्ता गोभी और कुम्हड़ा की सब्जी नहीं बनानी चाहिए.

न ही इसे ब्राह्मण को खिलाएं क्योंकि पितर ये सब्जियां ग्रहण नहीं करते हैं और वह अतृप्त होकर लौट जाते हैं, ऐसे में परिवारजन को दोष लगता है.

पितृ पक्ष अश्विन माह में आते हैं. ऐसे में इस दौरान शकरकंद, मूली, गाजर, शलजम, चुकंदर, अरबी, सूरन इस तरह की सभी सब्जियों को खाने से परहेज करना चाहिए.

पितृ पक्ष में श्राद्ध के भोजन में भूल से भी प्याज और लहसुन का इस्तेमाल न करें.

मंदिर जाने से पहले इन गलतियों से बचें, वरना पूजा का फल होगा अधूरा