ग्रह-दोष होंगे दूर: नए साल पर तुलसी, मंदिर समेत इन जगहो पर जलाएं दीप

नकारात्मक ऊर्जा और ग्रह दोष के शमन के लिए साल 2026 के पहले दिन पारंपरिक सरल ज्योतिष व वास्तु उपाय कर सकते हैं.

आज विशेष स्थानों पर दीप जलाने से हर तरह का सुख प्राप्त होता है. 

 आइये जानते है कि, नए साल के पहले दिन किन स्थानों पर दीप जलाना होगा शुभ.

साल के पहले दिन स्नान आदि के बाद घर पर विराजमान देवी-देवताओं की पूजा करें.

नववर्ष 2026 पर घर के पास कोई मंदिर या सरोवर हो तो वहां भी दीपदान जरूर करें.

साल 2026 के पहले दिन घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में भी घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए.

साल के पहले दिन शुभता और सकारात्मकता के लिए तुलसी के पास घी का दीपक जरूर जलाएं.

घर के मुख्य द्वार पर भी संध्या के समय घी का दीपक जलाएं. घर की चौखट में दीप जलाने से मां लक्ष्मी का आगमन घर पर होता है.